For Any Querry Contact us on +91-8874715287 , E-Mail : kcmgroup2012@gmail.com

Image description
Image description

 भारतीय कौशल विकास योजना 


छात्रवृत्ति एवं निःशुल्क शिक्षा 

रुपये 

2000/-

तक की छात्रवृत्ति 

गरीब एवं निश्रित छात्रों के लिए  भारतीय कौशल विकास योजना  |  
भारतीय कौशल विकास योजना  के जरिये भारत देश के विकास में छोटा सा सहयोग |

Benefits / फायदें :
 सर्टिफिकेट जो सभी तरह के नौकरी में काम आएगा 
गरीब अभ्यर्थी को छात्रवृत्ति में मिली रकम से आगे आधुनिक शिक्षा में सहायता मिलेगी 
बेरोजगार छात्रवृत्ति में मिली रकम से बड़े शहर जाकर अच्छी नौकरी ढूंढ सकते है 
बेरोजगार को छात्रवृत्ति में मिली रकम स्वरोजगार में सहायता देगी 


TRADE :


सिलाई । ब्यूटिशियन । कंप्यूटर हार्डवेयर । इलेक्ट्रीशियन । 


स्पोकन इंग्लिश । टाइपिंग । कंप्यूटर एप्लीकेशन । एकाउंटिंग (टैली ) | 



आवेदन की प्रक्रिया

रुपये 2000/-तक की छात्रवृत्ति 

अभ्यर्थी की उम्र 14 से 45 वर्ष होनी चाहिए
आवेदन शुल्क : रुपया 125/- , परीक्षा शुल्क : रुपया 475/-


छात्रवृत्ति की प्रक्रिया :


परीक्षा पारीणाम में 60 % से 74% पाने वाले को रूपये 600/-
परीक्षा पारीणाम में 75 % से 94% पाने वाले को रूपये 1000/-
परीक्षा पारीणाम में 95 % से 100% पाने वाले को रूपये 2000/-


*अभ्यर्थी के पास आधार , निर्वाचन और रासन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज की प्रति जमा करना अनिवार्य है

*अभ्यर्थी को शैक्षिक योग्यता का मार्कशीट और सर्टिफिकेट की प्रति जमा करना अनिवार्य है 
*अभ्यर्थी को 5 फोटो जमा करना अनिवार्य है 


**ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी दस्तावेज और फोटो को स्कैन कर के दिए गए इ-मेल आईडी पर भेजें,
सब्जेक्ट बॉक्स में " Application For SAFE " लिखना ना भूलें


E-MAIL ID : kcmgroup2012@gmail.com


IMPORTANT POINT


आवेदन के लिए सारे दस्तावेज और आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात अभ्यर्थी को  दो विकल्प दिए जायेंगे , वो निम्नतः हैं :

पहला विकल्प है इ लर्निंग : जिसके जरिये अभ्यर्थी कभी भी और कही भी अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से शिक्षा ले सकता है।

दूसरा विकल्प है स्टडी सेंटर : स्टडी सेंटर पर अभ्यर्थी क्लास रूम में वीडियो , थ्योरी और लैब में प्रैक्टिकल करके शिक्षा ले सकता है।


समय सीमा के अनुसार शिक्षा पूरा करने के पश्चात 50 नम्बर की मौखिक और 50 नम्बर की THEORICAL परीक्षा होगी।  परीक्षा परिणाम के अनुसार अभ्यर्थी को छात्रवृत्ति वितरण किया जायेगा।  छात्रवृत्ति अभ्यर्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।